NGT की टीम ने इसीएल ओसीपी का किया निरीक्षण

Nirsa-एनजीटी की टीम ने निरसा क्षेत्र के ईसीएल मुगमा एरिया की विभिन्न कोलियरी में ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया है. इस मौके पर अधिकारियों ने यह सख्त चेतावनी दी कि किसी भी हालत में वन पर्यावरण साथ कोई खिलवाड़ तो नहीं होनी चाहिए.

एनजीटी की टीम ने ओपना कास्ट माइन्स का किया दौरा

अधिकारियों ने लखिमाता ओपन कास्ट माइन्स, कापासारा ओपन कास्ट, बंद मनमन कोलियरी, गोपिनाथपुर का दौरा किया गया. इस अवसर पर मुगमा एरिया के महाप्रबंधक विभास चंद्र के साथ निरसा थाना प्रभारी सह निरीक्षक दिलीप कुमार यादव और एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार भी मौजूद रहे.

टीम में मुख्य रूप से केंद्र सरकार के वन पर्यावरण मंत्रालय सहित लेबर मिनिस्ट्री के उच्च अधिकारी भी शामिल थे.

इस दौरान अधिकारियों के द्वारा इस बात का निरीक्षण किया गया

कि खदान में किस स्तर तक वन पर्यावरण के नियमों का पालन किया जा रहा है.

अधिकारियों के द्वारा कहा कि इस रिपोर्ट में उनकी ओर से मंत्रालय को भेजा जायेगा.

यहां बता दें कि हालिया दिनों में झारखंड के दुमका सहित कई दूसरे जिलों में

ईडी के द्वारा खदानों का दौरा किया गया था,

उस समय भी यह दावा किया गया था

कि झारखंड में नियमों की अनदेखी कर

तय सीमा के ज्यादा कोयले की निकासी की गयी है.

रिपोर्ट संदीप

Share with family and friends: