स्वास्थ्य विभाग के योंजनाओ पर पड़ रहा है प्रभाव
रांची: रांची पूरे राज्य के nhmकर्मियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे nhm कर्मचारियों को घर चलने में परेशानी हो रहा है,इस संबंध में nhm कर्मियों ने बताया है कि वेतन की परेशानी 4 महीने से लगातार बनी हुई है.इसको लेकर जब हम cs से बात करते है तो वो फण्ड नहीं होने का हवाला देते है,और कहते है जैसे ही फण्ड आएगा उन्हें बकाया सहित पूरा वेतन मिलेगा.
पूरे राज्य के nhm कर्मियों को 4 महीनो से नहीं मिला है वेतन
इस मामले में nrhm की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार वेतन और योंजनाओ के मद में अलोट फण्ड अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है जिस कारण परेशानी हो रही है यह नियमित प्रक्रिया है हर 3 महीने में जरुरत के अनुसार फण्ड रिलीज़ होता है लेकिन इस बार तकनीकी समस्या के कारण यह अलोटमेंट नहीं हुआ था समस्या का समाधान कर लिया गया है,इस महीने के आखिरी तक कर्मचारियों का वेतन रिलीज़ कर दिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की कई योंजनाए भी फण्ड की समस्या का सामना कर रही है,जननी सुरक्षा योंजना,प्रोत्साहन योंजना सहित अन्य कई योंजनाए फण्ड की समस्या का सामना कर रही है.
समस्या का समाधान वर्तमान महीने की आखिरी तक होने की उम्मीद है करमचारियों को वर्तमान महीने से वेतन मिलने लगेगा और योंजनाओ का भी संचालन सुचारू रूप से होने लगेगा cs रांची