रांची : NIA Action – आज सुबह अमन साहू के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में स्थित घर पर छापेमारी के लिए एनआईए की टीम पहुंची है। टीम आमन साहू के घर के कागजात समेत अन्य सामान को खंगाल रही है.
लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में टेरर फंडिंग के तहत जांच कर रही एनआईए ने 9 फरवरी को बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.इस छापेमारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सदस्य शंकर यादव को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया था.
NIA Action –
उसके ठिकानों से एनआईए ने 1.30 करोड़ भी बरामद किये थे, जो अमन साहू के लेवी-रंगदारी से वसूले गये थे. सुनील मीणा को गिरफ्तार करना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है.