निरसा (धनबाद) : वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष – चिरकुंडा थाना क्षेत्र में लोहा के कारोबार में अपने वर्चस्व को
स्थापित करने को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला. चिरकुंडा में लोहा के स्क्रैप के दो बड़े
व्यापारी एक सूरज ठठेरा और दूसरा अमन सिंह है.
बीती रात सूरज ठठेरा के यहां गार्ड का काम कर रहे मनोज साहू को अमन सिंह के गुर्गों ने
अपने साथ ले जाकर जमकर मारपीट की और जान से मारने का भय दिखाकर
उसके झूठे बयान का एक वीडियो बनाया.
फिलहाल घायल मनोज साहू का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है.
दरअसल कोयला कारोबार में हाथ आजमाने के बाद अमन सिंह ने अपनी एंट्री लोहा के कारोबार में
भी कर दी है और जिस तरह से कोयले के कारोबार में वह एक बड़ा माफिया बन कर उभरा
वैसे ही लोहे के कारोबार में भी अपना अधिपत्य स्थापित करने के
लिए खूनी खेल से भी परहेज नहीं कर रहा है.
अमन सिंह पर पहले से कई केस दर्ज
उसको डर इस बात का भी नहीं है की उसके ऊपर कोयला कारोबार को
लेकर पहले से कई केस दर्ज है. और पुलिस को चुनौती देते हुए वह लोहे का
कारोबार में भी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. हालिया घटना इस बात का
पुख्ता सबूत है की अमन सिंह लोहे के कारोबार में अपनी जड़ जमाने को बेताब है.
लोहा कारोबार खूनी संघर्ष – मनोज साहू के साथ मारपीट
दरअसल बीती रात सूरज ठठेरा के यहां गार्ड का काम कर रहे मनोज साहू को
अमन सिंह के गुर्गों ने अपने साथ ले जाकर जमकर मारपीट किया और जान से मारने का
भय दिखाकर उसकी झूठे बयान की एक वीडियो भी बना डाली.
इतना ही नहीं मनोज साहू को मारने पीटने के बाद अमन सिंह ने
खुद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मनोज साहू घायल है और उसका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है.
अमन सिंह के लोगों ने की मारपीट- मनोज साहू
मनोज साहू ने बताया कि अमन सिंह और उसके लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उससे झूठा बयान का भी वीडियो बना लिया गया है. इधर घायल की पत्नी ने चिरकुंडा थाना में अमन सिंह और उसके गुर्गों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि उसके पति के साथ मारपीट की गयी है और उसे सूरज ठठेरा का साथ नहीं देने का धमकी भी दी गयी.
अमन सिंह के गुर्गों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
उसने यह धमकी दिया है कि अगर वह सूरज ठठेरा का साथ देता है तो बुरे अंजाम के लिए तैयार रहें . फिलहाल लिखित शिकायत पुलिस को दे दिया गया है और पुलिस निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरवार के नेतृत्व में जगह जगह अमन सिंह और उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: संदीप