NIRSA: इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता – मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है कुछ ऐसे ही
वाक्य को सही कर दिखाया है निरसा भालजोरिया स्थित
कुम्हार टोली निवासी अभिमन्यु कुम्भकार की बेटी कृतिका कुमारी ने.

पिकासो द्वारा आयोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता 2022-23 में अपना परचम लहराया है.
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 46 देशों ने हिस्सा लिया जिसमे कुल 1650 प्रतिभागियों
ने हिस्सा लिया जिसमे से कृतिका ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

इंटरनेशनल ड्रॉइंग प्रतियोगिता – डायमंड आर्टिस्ट और गोल्ड आर्टिस्ट से किया जाएगा सम्मानित
कृतिका को डायमंड आर्टिस्ट और गोल्ड आर्टिस्ट से
सम्मानित किया जाएगा. निरसा संवाददाता संदीप शर्मा से
बात करते हुए कृतिका कुमारी ने बताया कि इन सबके लिए
वो अपने दादा-दादी को इसका श्रेय देते है. कृतिका ने दादा- दादी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए
मैं पढ़ाई के साथ- साथ कला के क्षेत्र में भी ध्यान दे रही हैं. छात्रा कृतिका अपनी उपलब्धि से काफी खुश है.
उसन सरकार से इस क्षेत्र में कला केंद्र खोलने की मांग की है ताकि यहां की प्रतिभा और आगे उभरे.
रिपोर्ट: संदीप
- Patna News: घर बैठे विवाह का रजिस्ट्रेशन कराएं, आसान हुआ ई-निबंधन
- Patna News: ईबीसी अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, जानें कैसे
- Patna News: अब बिहार पुलिस आकाश से रखेगी नजर, 50 सुपर ड्रोन की तैयारी
IIT-ISM का 41वां दीक्षांत समारोह 13 और 14 अगस्त को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
Highlights

