रांची: निशिकांत ने सीएम से मांगा इस्तीफा – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को ईडी
(ED) ने 8वां समन भेजकर जमीन घोटाले में जवाब मांगा है. 16-20 जनवरी के बीच सीएम हेमंत सोरेन
को ईडी ने जवाब के साथ हाजिर होने के लिए कहा है.
सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के 8वें समन पर गोड्डा से बीजेपी (BJP) समन निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने
इशारों में ही तंज कसा है. अपने X हैंडल पर ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने बिना
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का नाम लिए तंज कसा है.
निशिकांत दुबे ने लिखा कि आप के पाप के लिए 4 था और झारखंड के मुख्यमंत्री के डकैती के लिए 8वां समन कोई मायने नहीं रखता. इसे पढ़े : CM हेमंत सोरेन के नाम ईडी का आ गया लेटर और पूछा… कबतक…
केजरीवाल जी तो हल्ला मचा रहे हैं, हमारा मुख्यमंत्री तो चुपचाप रजाई में घुसकर जाड़ा काट रहे हैं. कम से कम शिबू सोरेन जी का इज्जत तो रखिए, इस्तीफा दीजिए और एजेंसियों के प्रश्न का जवाब दीजिए.
निशिकांत दुबे ने समन पर सीएम हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा है. मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. इसे पढ़े :
निशिकांत दुबे ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जांच एजेंसी के सवालों का जवाब दें और भ्रष्टाचार के इस मामले में इस्तीफा दे दें.
जांच एजेंसियों पर मुख्यमंत्री उठा चुके हैं सवाल
ईडी ने जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अबतक 8 समन भेजा है, लेकिन किसी भी समन पर सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए नहीं गये.
अब लेटर का दौर दोनों तरफ से जारी है..और सीएम हेमंत सोरेन बार-बार अपने लेटर में ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं.
सीएम अपने लेटर में लिख चुके हैं कि उनकी छवि खराब करने के लिए राजनीतिक साजिश की जा रही है.
ED Summons : CM Hemant को आठवां समन जारी कर ED ने दिखाई सख्ती, कह दिया हाजिर हों नहीं तो…