भागलपुर : भागलपुर में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लालू यादव एंड फैमिली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूरे परिवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। 1990 से 2005 तक जंगलराज में क्या क्या हुआ और रेल मंत्री रहते 2004 से 2009 तक उन्होंने क्या किया पूरा देश जान रहा है। जंगलराज में लोगों को लगा कहीं उसकी वापसी न आ जाए लेकिन नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जीत हुई। रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव जिस तरह से परिवार को लेकर बयान देते हैं। साथ ही लगातार लालू परिवार संकट में है।
लालू परिवार संकट से उबरा कब था – BJP MP निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि लालू परिवार संकट से उबरा कब था, लेकिन पाप का घड़ा फूटता है। लालू यादव के परिवार में जो अच्छे लोग हैं जिनको लगता है कि लोगों ने गलत किया। उसका जीता जागता उदाहरण तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य हैं। हम आज भी चाहते है सब एक हो जाए लेकिन जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने दूसरों के परिवार को तोड़ा उनका परिवार टूट रहा है।

यह भी पढ़े : नए साल में पहली बार पटना पहुंचे लालू, एंट्री से बदला सियासी मौसम, समर्थकों में जोश
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights

