Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

नीतीश-बीजीपी ओर बीजेपी-नीतीश की मजबूरी – प्रशांत

पटना : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा की मजबूरियों पर बात करते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा का रिजल्ट ऐसा आया है। बीजपी वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को नहीं हटा सकते हैं। आलम देखिए तो बिहार की जनता नीतीश कुमार को हटाने के लिए कमर कस ली है। बीजेपी को दिल्ली बचाना है तो नीतीश को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा। इसके अलावा अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार बीजेपी से छूट जाएगी।

समय आ गया है जब बिहार के युवाओं को नौकरी के जगह अधिकार के लिए लड़ना होगा – प्रशांत

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीट पेपर लीक मामले पर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि बीते दो दिन पहले मुझे एक लड़के ने बताया कि पेपर लीक हुआ है। जो बच्चे दिन रात अपना हाड़ मांस गला कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनका पेपर लीक हो गया, उसकी चिंता किसी नेता को नहीं है। पढ़े-लिखे लड़के मुंबई में, दिल्ली में जाकर मजदूरी कर रहे हैं और देखने वाली बात ये है कि 9वीं फेल नेता का लड़का तेजस्वी यादव बिहार में राज कर रहे हैं। बिहार के सभी लोगों को वो ज्ञान दे रहे हैं कि हमें गद्दी में बैठा दो तो हम सबको नौकरी दे देंगे।

PK
प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं बिहार के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि आपको नौकरी चाहिए या अधिकार? नौकरी चाहिए या राज? बिहार के लोगों को नौकरी नहीं चाहिए, अब हमें राज चाहिए। अब हमें राज चाहिए नौकरी तो अपने आप हमें मिलेगी। बिहार में राज तेजस्वी यादव जैसे लोग करेंगे और नौकरी के लिए भीख हम इनसे मांगेंगे? अब ऐसा बिहार में नहीं होगा।

यह भी पढ़े : प्रशांत का तेजस्वी पर तंज, कहा- एक दिन टेंट में रहना हो तो अगले दिन उठेंगे नहीं

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

देखिए बिहार से जुड़ी दिनभर की खास खबरें

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...