Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

‘चिराग पासवान से चिढ़ते हैं नीतीश कुमार’

मुंगेर : चिराग पासवान से चिढ़ते हैं नीतीश कुमार- लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जमुई के सांसद आज मुंगेर जिला के असरगंज पहुंचे.

असरगंज के सरस्वती स्थान में कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस मौके पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य स्वागत किया.

नीतीश सरकार लोगों को बार-बार 15 साल पहले की बिहार को लेकर डराते हैं.

15 साल पहले लोग अपराध से डरते थे, लेकिन आज राज्य की क्या स्थिति है.

बिहार में आए दिन लूट, हत्या, डकैती की घटनाएं होती रहती है.

15 साल पहले के उदाहरण देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपने कौन सी बेहतर कर दी ?

बिहार आज भी सुखियां बनता है सिर्फ गलत कारणों से.

महिलाओं की इज्जत दिन-दहाड़े लूटी जाती है.

एक बार फिर उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण दी जाती है.

लगता है कि बिहार में सिर्फ एक ही कानून बची है वो है शराबबंदी कानून.

बिहार में बढ़ गयी बेरोजगारी, युवा कर रहे पलायन

चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि 8 सालों में अपने क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए काफी विकास किया हूं. विभिन्न प्रकार की योजना और परियोजनाओं को धरातल पर लाने की कोशिश की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुझसे चिढ़ते हैं. बिहार में बेरोजगारी बढ़ गयी है, ना ही कोई अच्छी फैक्ट्री है, ना ही लोगों को रोजगार के साधन हैं. जिसके कारण आज यहां के युवा दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं.

इससे पहले भी चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाये थे. उन्होंने सीएम नीतीश से अपनी जान का खतरा बताया था. बोले थे कि, वे मुझे गोली मरवा सकते हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने आरोप लगाया है कि, नीतीश कुमार बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और इसी वजह से वह उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. चिराग पासवान ने कहा, मुख्यमंत्री के खिलाफ मैं अपनी बातों को निडरता से रखता हूं. अपराधियों को संरक्षण यही दे रहे हैं. ऐसे में कब वो अपने किसी साथी को बोल दें कि जाओ चिराग पासवान को गोली मार दो.

चिराग ने नीतीश कुमार को रूस के राष्ट्रपति बनने की दी सलाह

एक सवाल के जवाब पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को रूस के राष्ट्रपति बनने की सलाह दी है. विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नाम की चर्चा को लेकर भी चिराग ने कहा कि कभी वह प्रधानमंत्री मटेरियल बन जाते हैं तो कभी राष्ट्रपति मटेरियल बन जाते हैं. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अगर उन्हें राष्ट्रपति बनने की इच्छा है, वह रूस के राष्ट्रपति बन जाएं.

नीतीश कुमार को समाज सुधारने की जरूरत नहीं

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गरीबों से, पिछड़ों और दलितों से एलर्जी है. इसलिए सफेद चादर लगा दी जाती हैं. उन्होंने कहा कि सीएम समाज सुधार कार्यक्रम चला रहे हैं. बिहार के समाज को सुधारने की जरूरत नहीं है. बिहार के लोग बाहर जाकर अपनी संस्कृति के लिए जाने जाते हैं. यहां से सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस निकलते हैं. सीएम नीतीश को खुद की नीतियों को सुधारने की जरूरत है.

रिपोर्ट : अमृतेश सिन्हा

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe