दिल्ली से लौटते ही राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, लालू संग हुई देश दुनिया की बात

Patna-राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश- तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली में रहकर विपक्ष खेमों के तमाम नेताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट चुके हैं.

पटना पहुंचते ही राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश ने राबड़ी और लालू यादव से मुलकात भी की.

बतलाया जा रहा है कि इस दरम्यान नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे को लेकर

लालू यादव से कई बिन्दुओं पर चर्चा किये, जिससे की आगे की रणनीतियों का निर्माण हो सके.

भाजपा का काम सिर्फ इतिहास मिटाना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

यहां बतला दें कि दिल्ली से पटना पहुंचने पर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए हुए कहा था कि

कोई घटना हो गयी तो इसका मतलब जंगलराज नहीं होता.

बिहार के सारे लोग एकसाथ रह रहें हैं, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक हैं.

भाजपा को कोई काम नहीं करना है, उसका काम सिर्फ इतिहास को मिटाना है.

यह वह भाजपा है जो अपने अटल बिहारी वाजपेयी केबारे में भी कुछ नहीं बोलनाा चाहती,

अटल बिहारी के काम काज की चर्चा भी नहीं करना चाहती.

राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश : सामूहिक रुप से होगा विपक्ष के चेहरे का फैसला

दिल्ली दौरे के अनुभवों को साक्षा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि

सभी नेताओं और पार्टियों से बातचीत जारी है.

ममता बनर्जी से भी बात हुई है. कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए

नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के चेहरे पर मिल बैठक कर बात होगी.

यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.

नीतीश बाबू के पीएम बनला पर सीएम तो तेजस्वी ही न बनतथिन- जीतन राम मांझी

Share with family and friends: