Saturday, August 2, 2025

Related Posts

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी थोड़ी देर पहले प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे। मोतिहारीवासियों को कई करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। सीएम के अगुवाई में काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता भी पहुंचे। मुख्यमंत्री
तकरीबन 300 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोतिहारी पहुंचने पर सीएम का भव्य स्वागत किया गया। सीएम नीतीश के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री सुनील कुमार के अलावा कई अधिकारी मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के केसरिया पहुंचे जहां 201 करोडट रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं सुंदरापुर पंचायत में बने हाई स्कूल खेल मैदान, तालाब और कुआं का उद्घाटन भी किया। साथ ही जीविका दीदियों से सीएम ने मुलाकात की बात की और उनका आर्थिक रूप से मदद करने का आश्वासन भी दिया। जीविका दीदियों ने बात करते हुए कहा की सीएम नीतीश कुमार ने हमें मदद करने का आश्वासन दिया है और हमारे काम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश है। हम सब अब आर्थिक रूप से और बेहतर हो गए हैं और अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने जो हमारे लिए काम किया है उससे हमारे परिवार और हमारी आर्थिक उन्नति हुई है।

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

कचहरी रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवर ब्रिज पर फीता काटकर किया समर्पित

प्रगति यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्वी चंपारण के केसरिया के सुंदरपुर गाव एवं सुगौली के सुगाव में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मोतिहारी में कचहरी रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवर ब्रिज पर फीता काटकर ब्रिज को आमलोगों के लिए समर्पित किया। इस पूल का निर्माण बिहार राज्य पूल निर्माण निगम के द्वारा 29 करोड़ 95 लाख रुपए के लागत से किया गया है।

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

सीएम नीतीश ने पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन-शिलान्यास

मोतिहारी के सुगौली के उतरीं सुगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे। जहां इस दौरान पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन-शिलान्यास किया। जीविका भवन में जीविका दीदियों से मुलाकात कर संबोधित किया। उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम महिलाओं के विकास के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं। जीविका के माध्यम से महिलाएं रोजगार करके आगे बढ़ रही हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि अगर आपलोगों को और जरूरत हो तो बता दीजिएगा, हमलोग आगे भी करेंगे।

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
सीएम नीतीश ने पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन-शिलान्यास

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से कहें कि हमें बताएं और आगे क्या करना है। उन्होंने जीविका दीदीयों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग तो लगातार काम करते ही रहते हैं। हम लोग चाहते हैं कि महिलाएं जीविका के माध्यम से आगे बढ़ें। हम तो पुरुष का भी काम करते ही हैं और महिलाओं का भी विकास करते हैं। इसके बाद नीतीश कुमार की नजर पत्रकारों पर पड़ी और इशारा करते हुए कहा कि सामने पत्रकार लोग खड़े हैं। सब लोग कैसे जन्म लेता है,मां रहती है तब न जी, मां है तभी ना हम लोगों का जन्म हुआ है। पहले का लोग कैसे नहीं सोचता था कि महिलाओं के लिए काम करें। हम तो शुरू से ही काम करते आ रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से कहा कि आप लोगों को जो चाहिए वह करेंगे। और आगे भी करते रहेंगे।

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

CM ने समीक्षा बैठक के दौरान चंपारणवासियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की

मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान किया चंपारणवासियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। गन्ना के समर्थन मूल्य बढ़ाने, रक्सौल के बंगरा नदी पर तटबंध बनाने, शिवहर के बागमती नदी तटबंध पर सड़क बनवाने, धनौती नदी पर पुल का निर्माण करने, लाल बेगिया नदी के पर आरसीसी का पुल बनवाने, सीता कुंड का विकास, मेहसी के उझीरपुर में बूढ़ी गंडक पर पुल बनवाने, रक्सौल एयरपोर्ट के लिए जमीन का जल्द से जल्द अधिग्रहण करवाने, घुड़दौल पोखर का विकास करने और अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर का विकास पर्यटन के रूप में करने का आदेश दिया।

प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे नीतीश, कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान आज मोतिहारी में रहेंगे CM नीतीश कुमार, चंपारणवासियों को देंगे कई बड़ी सौगात

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe