प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर जाएंगे नीतीश, देंगे 9 अरब की योजनाओं की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर जाएंगे नीतीश, देंगे 9 अरब की योजनाओं की सौगात

समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं। आज यानी 13 जनवरी को वह समस्तीपुर जाएंगे। सीएम इस दौरान बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

समस्तीपुर को सौगात देंगे CM

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें करीब पांच अरब की योजनाओं का शुभारंभ होगा, जबकि चार अरब से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।

यह भी देखें :

इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज और समस्तीपुर-दरभंगा सड़क रूट के मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इससे आने वाले समय में लोगों को जाम से निजात मिलेगी। वहीं, उजियारपुर ब्लॉक के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिग सेंटर, 100 बेड क्षमता वाले राजकीय कल्याण छात्रावास समेत 37 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान CM ने मधुबनी जिले को दी 1107 करोड़ रुपये की सौगात

Share with family and friends: