Delhi. दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दोनों की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गयी है। दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही थी। इसको लेकर दोनों को आज दिल्ली की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।
बता दें कि कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी माह में गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी मामले में पिछले साल अक्टूबर महीने में आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था। दोनों अभी इस मामले में जेल में है।