रांची: पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल स्थित दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण सितंबर में कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह परिवर्तन यात्रियों की सुरक्षा और परिचालनिक आवश्यकता के मद्देनज़र किया गया है।
ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया रांची) 8 और 15 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग आसनसोल-अंडाल-दुर्गापुर-अंडाल-सांईथिया की जगह परिवर्तित मार्ग आसनसोल-अंडाल-सांईथिया होकर चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (वाया रांची) 13 और 20 सितंबर को भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 9 और 16 सितंबर को सांईथिया-अंडाल-दुर्गापुर-अंडाल-आसनसोल मार्ग के बदले सांईथिया-अंडाल-आसनसोल होकर चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 10 और 17 सितंबर को अपने नियमित मार्ग के स्थान पर आसनसोल-अंडाल-सांईथिया होकर संचालित की जाएगी।
इस बीच, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में भी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है:
22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 25 अगस्त को रद्द रहेगी।
पुणे-हटिया एक्सप्रेस 27 अगस्त को रद्द रहेगी।
17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 22 अगस्त को रद्द रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने संबंधित स्टेशन या आधिकारिक रेलवे ऐप/वेबसाइट पर अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें।