रांची: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अगस्त और सितंबर महीने में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। इस कारण से कुछ ट्रेनें अपने नियमित मार्ग से हटकर परिवर्तित रूट पर चलेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन या प्रारंभ होगा।
बदले गए रूट की ट्रेनें:
13426 सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया रांची): यह ट्रेन 8 और 15 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग आसनसोल–अंडाल–दुर्गापुर–अंडाल–सांइथिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल–अंडाल–सांइथिया होकर चलेगी।
13425 मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस (वाया रांची): यह ट्रेन 13 और 20 सितंबर को सांइथिया–अंडाल–दुर्गापुर–आसनसोल के स्थान पर सांइथिया–अंडाल–आसनसोल होकर संचालित होगी।
15662 कामाख्या–रांची एक्सप्रेस: यह ट्रेन 9 और 16 सितंबर को उक्त बदले हुए मार्ग से चलेगी।
15661 रांची–कामाख्या एक्सप्रेस: यह 10 और 17 सितंबर को आसनसोल–अंडाल–दुर्गापुर–अंडाल–सांइथिया मार्ग के स्थान पर आसनसोल–अंडाल–सांइथिया होकर चलेगी।
ट्रेनों का आंशिक समापन / प्रारंभ:
13504 हटिया–वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस: यह ट्रेन 31 अगस्त, 1, 10, 13, 17, 18, 19, 20 और 21 सितंबर को आसनसोल स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी। इस दौरान आसनसोल से वर्द्धमान के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा। यह ट्रेन इन तारीखों में आसनसोल से ही हटिया के लिए वापस चलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से जांच लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।