रांच: एनओएस ने जारी किया नए प्रवेश के लिए आवेदन – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2023 सत्र के लिए नए प्रवेश के लिए आवेदन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2023 तय है. जानकारी के अनुसार इग्नू में कैंडिडेट्स के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं.
जिनमें एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित तिथियों में भर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं उसके लिए तय की गयी पात्रता और मानदंड जांच लें ताकि, किसी तरह की कोई परेशानी न हो. अच्छी तरह से जांचने के बाद ही आवेदन भरें.
एनओएस ने जारी किया नए प्रवेश के लिए आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in पर जाएं. आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी देकर पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं. आवेदन फॉर्म भरें. आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें. आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म जमा करें. इग्नू आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट अवश्य ले लें.