बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने चर्चित छपरा एसपी के सरकारी चालक के पिता की हत्या के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसे अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल भी पुलिस में बरामद किया है। इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 11 फरवरी को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा में विद्यानंद महतो की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार उद्वेदन करने के लिए छापेमारी कर रही थी।
Highlights
अपराधी कृष्णा पासवान को बाघा छुपा हुआ है
डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि बीती रात सूचना मिलेगी अपराधी कृष्णा पासवान को बाघा छुपा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस में छापेमारी की तो वह से कुख्यात अपराधी कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया है कि जमीनी विवाद के कारण अपराधियों विद्यानंद महतो की हरकत हत्या की थी।
यह भी देखें :
CCTV फुटेज के आधार पर अपराधी की किया गया है चिन्हित
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की चिन्हित किया गया है। बताते चलें कि छपरा एसपी सरकारी चालक के पिता को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी। इस हत्या के बाद काफी राजनीतिक भी हुआ था। अपराधी के गिरफ्तारी के लिए लोग लगातार हंगामा और प्रदर्शन भी कर रहे थे। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि इसमें और कुछ अपराधी है उसे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस की जा रही है।
यह भी पढ़े : होली को लेकर SSP ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, विदेशी शराब बरामद, एक गिफ्तार
अजय शास्त्री की रिपोर्ट