टॉप-10 में शामिल इनामी कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव गिरफ्तार

टॉप-10 में शामिल इनामी कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव गिरफ्तार

मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन वर्षो से फरार टॉप-10 की श्रेणी में शामिल 20 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव गिरफ्तार हुआ। दरअसल, मधेपुरा जिला के टॉप-10 श्रेणी में सामिल 20 हजार के ईनामी मोस्टवांछित कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ धर दबोचा है।

गिरफ्तार अपराधी जनार्दन यादव पर हत्या, लूट, हत्या, अपहरण, फिरौती, रंगदारी, जानलेवा हमला और सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने जैसे दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी रेंज सहरसा के आदेशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मधेपुरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है था।

इसी अभियान के तहत उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अंतर्गत चकफजुला वार्ड संख्या-4 निवासी टॉप-10 की श्रेणी में सामिल 20 हजार के ईनामी मोस्टवांछित कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव को गिरफ्तार किया है। उसके ससुराल शेखपुर चमन से अवैध लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी के विरुद्ध आर्म्स ऐक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध मधेपुरा जिला के विभिन्न थाना में दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामला दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी पिछले तीन वर्षों फरार चल रहे थे। इनकी तलाश मधेपुरा पुलिस को लंबे समय से थी।

यह भी पढ़े : पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा, सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: