Gaya ड्रोन का सहारा – शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहली बार गया जिले में ड्रोन कैमरे
का इस्तेमाल कर जावा महुआ को नष्ट करने में सफलता पायी है.
पुलिस ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र में नदी और आहर के किनारे ड्रम में छुपा कर रखे गए जावा महुआ की खोज के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब को नष्ट किया .
उत्पाद विभाग ने बताया कि बाराचट्टी क्षेत्र से लगातार शराब का निर्माण और बिक्री की खबर आ रही थी,
छापेमारी में इसका पत्ता नहीं चल रहा था. शराब माफिया नये-नये तरीके अपना रहे थें, कभी आहर,
कभी पोखर तो कभी झुरमुटों में छुपा कर जावा सड़ा रहे थे और वहीं गांव से दूर शराब का निर्माण किया जा रहा था.
पुलिस के लिए यह एक पहेली बना हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शराब की खोज के लिए ड्रोन की मदद लेने का निर्णय लिया.
ड्रोन से इलाके का
वीडियो और लोकेशन
की जानकारी मिलने के
बाद छापेमारी करना
आसान हो गया. गया
जिला को दो ड्रोन दिया
गया है, इसके साथ ही
ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए पटना से ड्रोन एक्सपर्ट की टीम का सहयोग लिया जा रहा
रिपोर्ट- राम मूर्ति पाठक