अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में अब नहीं लगेगी जाम, SDO ने थामी कमान

नालंदा : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में अप्रत्याशित रूप से आने वाली गाड़ियों की भीड़ को नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार की उपस्थिति में आरआईसीसी के सभागार में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड, अंचल नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक किया गया।सभी लोगों से फीडबैक लेते हुए एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने कहा कि नए साल को सेलिब्रेट करने आने बाले सैलानियों को ट्रैफिक व्यवस्था वेहतर रूप से मुहैया हो। इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

उन्होंने नगर पंचायत सिलाव, गिरियक, पावापुरी एवं राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाने की कारवाई करें। साथ ही नाहक अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना भी लगाएं। यदि कोताही बरतेंगे तो आपलोगों पर ही कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। जहां भी जाम की समस्या होने की आशंका हो उस जगह पर व्यवस्था को दुरुस्त करें।

एसडीओ ने कहा कि साल के अंतिम दिन एवं पहली तारीख को राजगीर, पवापुरी एवं नालंदा में अप्रत्याशित गाड़ियों का आवागमन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था से जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वसुदेव कुटुंबकम के तर्ज पर हमारा यह पर्यटन नगरी में आने वाले जो भी पर्यटक आएं, एक अच्छी सोच लेकर यहां से वापस जाएं। इसके लिए हम लोगों को बेहतर से बेहतर प्रयास करने की जरूरत है।पिछली बार की तरह भी इस बार रूट चार्ट निर्धारित किया गया है।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: