अब सुपौल शहर पर Third Eye की रहेगी नजर

Third Eye

सुपौल: सुपौल नगर परिसद और जिला प्रशासन के संयुक्त योजना के से शहर में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो अब सुपौल शहर के लिए तीसरी आंख का काम करेगा। माना जा रहा है कि यह सभी सीसीटीवी कैमरे शहर में अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगा। शहर में लगे सीसीटीवी का उद्घाटन सुपौल नगर परिषद कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार, डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने की।

उन्होंने बताया कि यह पहला विशेष रप से व्यवसायियों, महिलाओं और अन्य नागरिकों की सुरक्षा के लिए की गई है। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर इन कैमरों की स्थापना सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा के प्रयासों से हुई है। उन्होंने बताया कि शहर में आये दिन अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि देखि गई जिसके नियंत्रण में अब यह सीसीटीवी कैमरे सहायक साबित होंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   पटना में भी कोलकाता का असर, हड़ताल पर PMCH के जूनियर डॉक्टर, OPD बंद…  

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

Third Eye Third Eye

Third Eye

Share with family and friends: