पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है। अपराधी जब जहां चाहें आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं राजधानी में अब महिलाएं भी लूटपाट और आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो रही हैं। बीते दिनों Patna के एक दवा दुकान में लूटपाट मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला और युवकों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। मामले में Patna सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि बीते 7 मार्च को राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के खोजा इमली के समीप एक दवा दुकान में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी।
यह भी पढ़ें – बाबा बागेश्वर का समर्थन, BJP MLA का बचाव, चिराग ने RJD-Congress को लेकर कह दी बड़ी बात
लूटपाट का मामला सामने आने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने एक स्कूटी को चिह्नित किया और छानबीन करते हुए स्कूटी समेत एक महिला आसना राज को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को स्कूटी से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी मिला जिसके बाद पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…
Patna से चंदन तिवारी की रिपोर्ट