Patna– बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में अब महिलाएं पुरुषों को रोजगार दे रही हैं.
शाहनवाज हुसैन ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि अब बिहार में महिलाएं पुरुषों को रोजगार दे रही हैं. उद्योग विभाग की ओर से महिलाओं के बीच महिला उद्यमी योजना का संचालन किया जा रहा है.
पूरे बिहार में चार हजार महिलाओं को 10-10 लाख रुपये दिए हैं, जिससे महिलाएं उद्योगों का संचालन कर रही हैं, इन उद्योगों में महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी रोजगार मिल रहा है.
बिहार की महिलाएं न सिर्फ सशक्त हो रही है, बल्कि एक कदम आगे जाकर पुरुषों को लिए भी रोजगार के लिए अवसर खोल रही है. पुरुषों को आजीविका प्रदान कर रही है. उनकी रोजी-रोटी की समस्या का समाधान कर रही है.
यह इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि इस आधुनिक युग में महिलाएं अब किसी से पीछे नहीं है, जरुरत है सिर्फ अच्छी और समान शिक्षा देने की, अवसर प्रदान करने की, हमारी सरकार महिलाओं को वह हर अवसर प्रदान कर ही है, जिससे के वे जीवन में एक अच्छा मुकाम प्राप्त कर सकें. महिला उद्यमी योजना इस दिशा में उठाया गया कदम है.
रिपोर्ट-शक्ति