रांचीः ओडिशा के बालासोर में हुई रेल हादसे की वजह से 90 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि 49 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है.वहीं 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. हादसे के कारण प्रभावित ज्यादातर ट्रेन दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के हैं. दक्षिण रेलवे हादसे से प्रभावित लोगों के परिजनों/रिश्तेदारों के लिए चेन्नई से भद्रक तक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है.
Highlights
90 ट्रेन हुई कैंसिल
ट्रैक से मलबा साफ करने का काम जारी
रेल हादसे को करीब 45 घंटे बीत चुके हैं. आलम यह है कि अभी भी इस ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया है. अभी भी ट्रैक पर ट्रेन एक्सीडेंट के कारण क्षतिग्रस्त बोगियों का मलबा बिखरा पड़ा है. साथ ही दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है. जानकारी के अनुसार सभी बोगियों को हटा लिया गया है. मालगाड़ी के 2 बोगियों को हटा दिया गया है. जबकि तीसरे को हटाने काम चल रहा है.