Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे घटना स्थल, हादसे का लिया जायजा,अस्पताल में घायलों से मिले

Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया. प्रधानमंत्री को रेलमंत्री ने हादसे के बारे में जानकारी दी. घटना स्थल से निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर के फकीर मोहन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले और उनसे बातचीत की. उन्होंने कहा कि हादसा बहुत दर्दनाक और विचलित करनेवाला. मृतकों के परिजनों के दुख में साथ है. मैं असहाय वेदना महसूस कर रहा हुं. घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हुं. सरकार हर स्तर पर जांच कर रही है. जो दोषी होगा उसे सख्त सजा होगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार हर स्तर से मदद की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों की मदद करनेवालों का शुक्रिया अदा किया.

पीएम मोदी ने की थी समीक्षा बैठक

पीएम मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. जिसके बाद पीएम मोदी के बालासोर जाने की बात सामने आ रही थी. दर्दनाक ट्रेन हादसे में हुई मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. घटना में करीब 238 लोगों की मौत हो चुकी है. तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद लाशें बिछ गई है. 900 के करीब लोग घायल हुए हैं.

meeting of pm 22Scope News

Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल के लिए हुए रवाना

इस बीच रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘एसई (दक्षिण-पूर्वी) सर्किल के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी हादसे की जांच करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः धनबाद रेल मंडल में ओडिशा रेल हादसे का असर नहीं, ट्रेनों का सामान्य रुप से हो रहा है संचालन

ये हादसा भारत में अबतक की सबसे भीषण ट्रेन हादसों में से एक है. ये भारत के इतिहास के अबतक के सबसे भीषण ट्रेन हादसे में एक है. इस ट्रेन हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नै कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं.

Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना स्थल के लिए हुए रवाना

इस ट्रेन हादसे से पूरा देश गमगीन है. देश-विदेश की हस्तियां हादसे पर शोक जता रही हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, भारत में रूस के राजदूत, संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने भी ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जताया है.

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img