नहर के चाट में गिरा वृद्ध, मौत

कैमूर : सोनहन थाना क्षेत्र के सैंथा गांव में एक वृद्ध नहर के चाट में गिरने से मौत हो गई। घटना के संबध में बताया जाता है कि सिओं पंचायत के पूर्व मुखिया बीरेंद्र बिंद के पिता 65 वर्षीय बंशी बिंद गांव के बधार में मवेशियों के लिए घास लाने गए थे। अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वह नहर की चाट में जा गिरे। वृद्ध होने के कारण उन्हें चोटे आई। वे नहर के पानी से बाहर नहीं निकल सके। बधार में गए लोगों ने देखा तो उन्हें बाहर निकाल आनन फानन में सदर अस्पताल भभुआ के गए। जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। बिंद के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य सह बसपा नेता विकास सिंह ने कहा कि सरकार से मिलने वाली मुवावजा को जल्दी से दिलाने की कोशिश करूंगा। मौके सकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। जिसमें धर्मेंद्र गोंड, ब्रजेश राम, गणेश राम, मुन्ना चौबे, रामसेवक, इबरार अली, मोहन कुशवाहा और सुधाकर ठाकुर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: