Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

अंबेडकर जयंती पर चिराग ने सीएम नीतीश और पशुपति पारस पर साधा निशाना, कहा- शेर का बेटा हूं लड़ता रहूंगा

पटना : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज मनाई जा रही है.

बिहार में भी तमाम सियासी दलों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

इसी बीच पटना के बापू सभागार में

भीमराव लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने अंबेडकर जयंती का आयोजन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बाबा भीमराव के सिद्धांतों पर

हमारे नेता पद्मभूषण रामविलास पासवान काफी पहले से चल रहे थे.

उनके जयंती के दिन छुट्टी का प्रावधान भी उन्होंने ही शुरू किया.

हमारा भी प्रयास है कि हम भीमराव अंबेडकर और हमारे नेता रामविलास पासवान के पद चिन्हों पर चलें.

गरीब, पिछड़े और आम जनता के लिए कार्य करे.

चाचा पशुपति पारस पर किया हमला

चाचा पशुपति पारस पर हमला करते हुए कहा कि चिराग पासवान को तोड़ने की कोशिश की गई. उन्होंने पहले पार्टी फिर चुनाव चिन्ह से अलग किया, लेकिन चिराग पासवान टूटने वाला नहीं है. बिहार की जनता का प्यार और आशीर्वाद साथ है. शेर का बेटा हूं लड़ता रहूंगा.

चिराग ने 5 प्रस्ताव किया पारित

जयंती अवसर पर चिराग पासवान ने 5 प्रस्ताव पारित किया. जिसमें पद्मभूषण रामविलास पासवान को भारत रत्न दिया जाए. बिहार विधान मंडल में सरकार रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाएं. हाजीपुर जंक्शन का नाम बदलकर रामविलास पासवान के नाम पर हो. आगामी 8 अक्टूबर को खगड़िया में रामविलास पासवान की प्रतिमा का स्थापन होगा.

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

वहीं चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा पशुपति पारस पर भी निशाना साधा है. सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए कार्य करे. शिक्षा को लेकर करें कार्य. चिराग पासवान नीतीश कुमार से सवाल करता है इसलिए उन्हें चुभता है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe