Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Ranchi पहुंचने पर अन्नपूर्णा देवी ने बताया कैसे बनेगी डबल इंजन सरकार…

Ranchi – मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद आज रांची पहुंचे सांसद अन्नपूर्णा देवी का बीजेपी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले राज्य की जनता और बीजेपी पार्टी के कई नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi आने के बाद गरजे संजय सेठ, कहा-ये खटाखट कहां है ! 

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता और पार्टी ने जो जिम्मेवारी और विश्वास मुझे दिया है उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का पूरी कोशिश करुंगी। केन्द्र सरकार ने देश के आधी आबादी की जो बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसको पूरी लगन के साथ पूरा करुंगी।

विधासभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता

आगे उन्होंने कहा कि 2024 का साल चुनावी साल है। जिस तरह से केन्द्र में बीजेपी की सरकार है उसी तरह से यदि राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनानी है तो एक-एक कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और जीतोड़ मेहनत करके बीजेपी को जीताना है।

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra के बिगड़े बोल का बाबूलाल ने यूं दिया करारा जवाब… 

आगे उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने जो ठगने का काम किया है उससे जनता मर्माहित है। राज्य सरकार ने जनता के साथ वादा करके वादाखिलाफी की है। राज्य जो भ्रष्टाचार में डूब चुका है उन्हें मुक्ति दिलाने का काम बीजेपी करेगी। आने वाले दिनों में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe