Garhwa: महिला से अवैध संबंध के शक पर ग्रामीणों ने शिक्षक को रात के अंधेरे में पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

Garhwa: जिले के खरौंधी प्रखंड के भारती नगर में ग्रामीणों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को एक महिला के साथ अवैध संबंध होने के शक पर रात के अंधेरे में पकड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक को रातभर बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों का कहना है कि महिला के साथ शिक्षक का अवैध संबंध है। हालांकि, दोनों ने पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक और महिला को काफी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में लिया। फिलहाल, दोनों को छोड़ दिया गया है।

Garhwa: ग्रामीणों ने शिक्षक को रात के अंधेरे में पकड़ा

शिक्षक की पहचान 48 वर्षीय नगीना राम के रूप में हुई है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंडी में पदस्थापित है। स्थानीयों का कहना है कि मामले को गांव में बैठककर सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक एवं महिला को थाने ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और खरौंधी-भवनाथपुर मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्ता जाम कर दिया।

Garhwa: पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गई। महिलाओं ने पुलिस को रोकने के लिए ईंट-पत्थर और झाड़ियों का इस्तेमाल किया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई। इस बीच कुछ समझदार लोगों की मदद से पुलिस शिक्षक को लेकर थाना पहुंची।

Garhwa: पुलिस ने दोनों को छुड़ाया

वहीं मामले को लेकर खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक शिक्षक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। इसके बाद वह दलबल के साथ शिक्षक को छुड़ाने पहुंचे। इस दौरान उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके बीच किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।

महिला का कहना है कि हम इन्हें नहीं बुलाए थे। रात के 2 बजे वे टोला में टहल रहे थे। तभी ग्रामीणों ने इन्हें पकड़कर बंधक बना लिया। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण दोनों को छोड़ दिया गया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img