बिहारशरीफ में 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सैकड़ों बाइक सवार ने निकाली तिरंगा यात्रा

नालंदा : नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आज 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सैकड़ों बाइक सवार द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई है। यह तिरंगा यात्रा बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान से निकलकर पूरे शहर में भ्रमण किया है। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल सैकड़ों बाइक सवारो ने भारत माता की जय का नारा भी लगाया है। तिरंगा यात्रा में युवा से लेकर बुजुर्गों तक मे भाग लिया।

https://22scope.com/nalanda-kapildev-will-get-padma-shri-for-fifty-two-booti-sarees/

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Share with family and friends: