मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्व. सुभाष मुंडा के परिजनों से की मुलाकात

रांचीः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक विकास मुंडा एवं राजेश कच्छप आज दोपहर को रांची के नगडी थाना अंतर्गत दलादली गांव पहुंचकर सीपीएम नेता स्व0 सुभाष मुंडा के परिजनों से मुलाकत की तथा स्व. मुंडा को श्रद्धांजली अर्पित की। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्व. सुभाष मुंडा के पिता लालू मुंडा, माता एवं परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने स्व. सुभाष मुंडा के परिजनों को ढांढस बंधाया। स्व. मुंडा के माता-पिता और परिजनों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करवाने का अनुरोध किया।

माता-पिता ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा

इसके अलावे परिजनों ने मंत्री से पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई तथा दलादली के समीप एक टीओपी0 की स्थापना करने का भी अनुरोध किया। स्व. मुंडा के माता-पिता ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की अपराधियों ने उनके कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह समिति स्व. मुंडा के परिजनों से मुलाकात करने उनके गावं गई थी। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्व. मुंडा के परिजनों को कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर काफी गंभीर है तथा पुलिस महानिदेशक को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द से जो भी आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार करें।

स्व. मुंडा के परिजनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराएंगे

मंत्री ने बताया कि स्व. मुंडा के परिजनों द्वारा सभी मांगों एवं अनुरोध को वे मुख्यमंत्री के संज्ञान में देेंगे और बहुत जल्द स्व. मुंडा के परिजनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करायेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस पूरे हत्या प्रकरण से पर्दा उठ जाएगा। हत्यारों को कानून सम्मत सजा तो मिलेगी ही साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के पीछे के साजिकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा। स्व. मुंडा के परिजनों को न्याय मिलेगा। किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो।

Share with family and friends: