गया : पीपुल फर्स्ट संस्था के सहयोग से संचालित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की परियोजना चाइल्डलाइन गया द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य पर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया. चाइल्डलाइन के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि जागरूकता वाहन एक सप्ताह तक गया शहरी क्षेत्र में घूम घूम कर लोगो को बच्चो के अधिकार एवं संरक्षण, पोषण, बालश्रम, बाल तस्करी एवं बाल शोषण विषय पर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करेगी.
इसके अलावा चाइल्डलाइन की टीम इस सप्ताह में गया जिला के सभी पदाधिकारी को दोस्ती बैंड बांध कर बच्चो की सहायता करने में चाइल्डलाइन की मदद की अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह विद्यालय, पुलिस थाना, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्लम एरिया के बच्चो के बीच भी तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चो के साथ केक काटकर और बच्चो के बीच चॉकलेट एवं मिठाई बांट कर बाल दिवस मनाया.
बच्चों की सहायता के लिए चाइल्डलाइन की आकस्मिक नबर 1098 का प्रचार प्रसार करने और मुसीबत में फंसे बच्चो की मदद के लिए हर संभव सहायता देने की आवश्यकता है. चाइल्डलाइन के निदेशक दीपक कुमार ने जिला पदाधिकारी को दोस्ती बैंड बांधकर धन्यवाद दिया.
रिपोर्ट : राम मूर्ति पाठक