छापेमारी पर तारकिशोर ने कहा- एजेंसी को करने दें अपना काम

छापेमारी पर तारकिशोर ने कहा- एजेंसी को करने दें अपना काम

पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज शुरू हो गई है। तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है।विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चल रही है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। विपक्ष के नेता भी सदन में मौजूद हैं।

बता दें कि बिहार में इन दोनों राजद नेताओं के घर छापेमारी चल रही है। जिसको लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सदन के बाहर कहा कि एजेंसी अपना काम कर रही है इससे लोगों को डरना नहीं चाहिए। अगर लोग गलत नहीं किए हैं तो बिल्कुल डरना नहीं चाहिए। वही इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में अपने आप को भाजपा के नेता कहकर पिस्टल लहराया। इसके वजह से आज जूनियर डॉक्टर के साथ सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। उसको लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है। हमारे राज्य में कोई जंगलराज नहीं है। एक दो घटना ऐसी घटते ही रहती है।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: