कटिहार : कटिहार के नया टोला की रहने वाली कोमल कुमारी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, कोमल कुमारी का प्रेम विवाह कटिहार के मनसाही प्रखंड के रहने वाले रविंद्र चौधरी से हुआ था। कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन कुछ समय बाद कोमल को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और कोमल के साथ मारपीट किया जाने लगा। इस मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन ससुराल वालों का प्रताड़ना कम नहीं हुआ। बीती रात कोमल की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Highlights
कोमल के पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
फिलहाल कोमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और कोमल के मायके वालों के आवेदन पर करवाई करते हुए कटिहार पुलिस ने कोमल के सास ससुर और उसकी ननद को गिरफ्तार कर लिया है और कोमल के पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : लापता युवक का मक्के की खेत से शव बरामद, मची सनसनी…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट