बेतिया : खबर बेतिया से है जहां शनिचरी थानाध्यक्ष को कल यानी मंगलवार की संध्या 7:15 में एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के साथ गोरा गांव से बहुआरवा गांव की तरफ जा रहा है। सूचना के तत्काल बाद शनिचरी थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ उस व्यक्ति को रोककर तलाशी लेते है। तलाशी के क्रम में उस व्यक्ति के पास से 10 पीस 8 PM गोल्ड शराब, एक लोडेड देशी कट्टा और पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में शनिचरी थाना द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ओशियार आलम (36 साल) पिता रफीक मियां है और बहुअरवा वार्ड नंबर-9 थाना शनिचरी जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया का रहने वाला है।
यह भी पढ़े : अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में किया गया नष्ट
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट