बेतिया में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चनपटिया में मतदान कर्मियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
बेतिया : बेतिया राज इंटर कॉलेज बेतिया में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 चनपटिया अंतर्गत मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपविकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम ने प्रशिक्षण का जायजा लिया।

उप विकास आयुक्त ने बूथों की वेब कांस्टिग, प्रो ऐप और 17 सी की दी जानकारी
उपविकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि मतदान के दिन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग किया जाना है। साथ ही मतदान दिवस के दिन PRO APP पर मॉक पोल प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक हर दो घंटे पर प्रगति अपडेट करना है। 17C रजिस्टर को सही सही भरना है आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दिया गया।

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा
चनपटिया निर्वाचन क्षेत्र-7 अंतर्गत सभी 334 बूथों के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान दिवस से पूर्व डिस्पैच सेंटर से ईवीएम एवं मतदान सामग्रियों के उठाव एवं मतदान के दिन सभी आवश्यक तैयारी को पूर्ण कर स-समय मोकपोल कराना एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु जानकारी दिया गया।
य़े भी पढे : बेतिया में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चनपटिया में मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































