Bihar के 4 कुख्यात पर एक एक लाख इनाम घोषित, कई मामलों में वांछित हैं अपराधी

Bihar

पटना: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है। बिहार की पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में बिहार की गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने राज्य के चार कुख्यात पर इनाम की घोषणा की है। इन कुख्यात की तलाश पुलिस को लंबे समय से है। इन का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से है।

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के जुझरपुर निवासी रवानी उर्फ़ श्याम बिहारी उर्फ़ बिहारी चंद्रवंशी, गोह थाना क्षेत्र के काजी विगहा निवासी सुभाष यादव, गोह थाना क्षेत्र के पहड़पुरा निवासी बिंदेश्वरी पासवान उर्फ़ दुबे और बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सकरपुरा निवासी राहुल कुमार उर्फ़ राहुल चोन्हर के ऊपर पुलिस ने एक एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है। घोषित इनाम की अवधि दो वर्षों की होगी जो कि गिरफ्तार करने वाले या अपराधियों की सूचना देने वाले लोगों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पटना में Crime Control को लेकर एसएसपी ने की सिटी और ग्रामीण एसपी के साथ की बैठक

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Bihar Bihar Bihar

Bihar

Share with family and friends: