बिजली की करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम

जहानाबाद : जहानाबाद घोसी थाना डहरपुर गांव में बिजली की करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। उसे व्यक्ति का नाम शिव शंकर तिवारी उम्र 50 वर्ष बताया जाता है। शनिवार को सुबह धान के खेत देखने के लिए बधार में गया था। तभी ट्रांसफार्मर के समीप लगे हुए तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी। यह व्यक्ति अचानक बिजली के तार के समीप गिर गया जिसे बिजली की करंट लग गई। इस बात की सूचना उसके परिवार जनों को लगा परिवारजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए गोडसर रेफर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉ. अरुण कुमार का कहना है कि इस व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल हो गई। जैसे ही इलाज के लिए अस्पताल में लाया जांच किया गया वह व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र मुकेश कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण एलटी तार बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिसके कारण बिजली की करंट लग गई और यह घटना घट गई।

उसके परिवार द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। वर्षा होने के कारण शॉर्ट सर्किट हो रहा था लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिए जिसके कारण या घटना घट गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ग्रामीण जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उन लोगों ने कहा कि इसके परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए जिस परिवार का भरण पोषण हो सके।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: