गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी या खोए हुए 53 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल धारकों के बीच वितरण किया है। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों में खुशी का माहौल है। लोग गोपालगंज एसपी को धन्यवाद दे रहे हैं। इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहद नौवें फेज में करीब 10 लाख रुपए के मूल्य का लोगों के खोए हुए 53 मोबाइल बरामद कर आज शुक्रवार को मोबाइल धारकों के बीच वितरण किया गया है।
ऑपरेशन मुस्कान :
इसके पहले भी आठवें फेज में 514 मोबाइल फोन वितरण किया जा चुका है। एसपी ने गोपालगंज जिलेवासियों से अपील किया है कि अगर किसी का मोबाइल गुम हो गया है तो हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अपने नजदीकी थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज करा कर इस नंबर पर आवेदन की कॉपी भेज सकते हैं। गोपालगंज पुलिस आपके मोबाइल को रिकवर कर आपको सौंप देगी।
यह भी पढ़े : एक लाख का इनामी व कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights