भारी मात्रा में अफीम और डोडा के साथ धराया हरियाणा का तस्कर…….

भारी मात्रा में अफीम और डोडा के साथ धराया हरियाणा का तस्कर.......

Ranchi- रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नामकुम थाना के हुवांगहातु से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अफीम और डोडा लदे एक ट्रक को जब्त किया है जहां से चेकिंग करने के दौरान पुलिस को 158 बोरा डोडा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जो कि हरियाणा का रहने वाला है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-INDIA अलायंस लोगों में भय दिखाकर राजनीति करते हैं-राजनाथ सिंह

मामले की जानाकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नामकुम थाना के हुवांगहातु की तरफ से रायसा मोड़ की ओर एक अफीम लदा ट्रक के आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, राँची के नेतृत्व में पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम, पु०नि० सह थाना प्रभारी, टाटीसिलवे, ओ०पी० प्रभारी खरसीदाग एवं QRT बल को शामिल करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

अफीम और डोडा से भरा हुआ 158 बोरा बरामद

गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना का त्वरित सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करते हुए हुवांगहातु स्कूल के पास वाहन चेकिंग लगाकर ट्रक को पकड़ा गया। वाहन का भौतिक निरीक्षण करने पर ट्रक में अफीम और डोडा से भरा हुआ 158 प्लास्टिक बोरा पाया गया। वाहन चालक सह मालिक हरपाल सिंह हरियाणा के हिसार जिला के यादमपुर का बताया जा रहा है। आरपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा डोडा सहित ट्रक को विधिवत जप्त किया गया।

22Scope News

ये भी पढ़ें-अंतू तिर्की सहित 4 की रिमांड अवधि इतने दिन बढ़ी, अब होगा…….. 

चालक हरपाल सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त डोडा को खूंटी व ग्रामीण क्षेत्रों से लोड कर खूंटी से रांची होते हुए जोधपुर (राजस्थान) ले जाया जा रहा था। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त राजस्थान के अफीम तस्करों के सम्पर्क में रहकर अवैध व्यापार में संलिप्त है।

Share with family and friends: