अल्पसंख्यक समाज के लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगा है विपक्ष – चिराग

पटना : देश के दोनों सदनों से पारित वक्फ संशोधन बिल को लेकर तमाम विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ सहयोगी पार्टियों पर हमलावर है। खासकर जदयू, टीडीपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पार्टी निशाने पर हैं। इस बीच सदन से पास बिल के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है।

जब-जब केंद्र की मोदी सरकार कोई भी बिल लायी है विपक्ष उसका बनाया है मजाक – चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से जब-जब मोदी सरकार कोई कानून लेकर आई है। विपक्षी दलों के तरफ से हाय तौबा खूब मचाया जाता रहा है। सरकार ने जो भी बिल सदन में लाया और मंजूर कराया है उस बिल के माध्यम से देश के सभी लोगों को फायदा हुआ है। विपक्ष हमेशा नॉरेटिव सेट में लगा रहता है। विपक्ष जनता के बीच जाकर भ्रम फैलता है और झूठ बोलता है। चिराग ने कहा कि याद करिए जब सीएए कानून आया था उस वक्त भी विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय को लोगों को भड़काने में लगा हुआ था। कानून के बारे में सभी लोग समझ गए, जान गए। विपक्ष का फिर दाल वहां नहीं गला। चिराग ने कहा कि पिछले 11 सालों से केंद्र में एनडीए की सरकार है। इन 11 सालों में मुसलमान के साथ कोई अनर्थ नहीं हुआ है। बल्कि मुस्लिम समुदाय की गरीब लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई, उनके बीच पहुंचाया गया।

यह भी देखें :

दूसरे की नाराजगी से हमें क्या लेना देना – चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि बिल को लेकर हमारी पार्टी को लेकर जो लोग की नाराजगी है उनकी नाराजगी हमारे सर आंखों पर है। उनकी नाराजगी से हमें कोई दिक्कत नहीं है। उनकी नाराजगी हमारे पिता से भी रही जब 2014 में हमारे पिता ने यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए का साथ दिया था। हमारे पिता स्व. रामविलास पासवान में मुस्लिम समुदाय को बिहार का मुख्यमंत्री बने के लिए 2005 में मांग की थी। उसे वक्त पूरी पार्टी हास्य पर चली गई थी। फिर भी हम उनके साथ खड़ा रहे। मेरे अंदर उन्हीं का खून है। उन्हीं का सोच लेकर हम आगे बढ़ते हैं। उनकी नाराजगी को भी हम दूर करेंगे।

यह भी पढ़े : वक्फ संशोधन बिल : BJP नेता को मिल रही है धमकियां, CAA की दिलायी याद

महीप राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img