रांची: बिजली टैरिफ पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से जनसुनवाई शुरू कर दी गयी है. 11 दिसंबर को डालटेनगंज और 13 दिसंबर को चाईबासा में जनसुनवाई हुई.
जनसुनवाई में आम लोगों ने झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा टैरिफ बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का विरोध किया. वहीं, आयोग ने लोगों की आपत्तियों को लिखित रूप में ले लिया है. 15 दिसंबर को धनबाद, 18 दिसंबर को देवघर और 19 दिसंबर को रांची में जनसुनवाई होगी.
वित्तीय वर्ष 23-24 में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 6.30 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है.
इसको लेकर ही जनसुनवाई की जा रही है. बताया गया कि जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी करनेके बाद जनवरी माह में वित्तीय वर्ष 23-24 के टैरिफ की घोषणा की जायेगी. जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए भी टैरिफ पिटीशन दाखिल कर दिया है.

































