हजारीबागः जिला बाल संरक्षण इकाई एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा हजारीबाग जिले के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी का क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं दत्तकग्रहण विषय पर क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए राजीव कुमार (पुलिस उपाधीक्षक, सदर मुख्यालय, हजारीबाग) ने बताया कि जेजे एक्ट में निहित पोक्सो एक्ट में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रशिक्षण के माध्यम से कार्रवाई में मदद मिलेगी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बच्चो के संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, विशेष किशोर पुलिस इकाई की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है.
रिपोर्टः शशांक शेखर