पूर्वी भारत के नेत्र सोसाइटी  का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

250 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञ आयोजन में ले रहे हैं हिस्सा

डॉ प्रणव रंजन को पूर्वी भारत के नेत्र सोसायटी का बनाया गया अध्यक्ष

हजारीबाग:ओफ्थलमोलॉजिकल सोसाइटी एवं हजारीबाग ओफ्थलमोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वधान में विवेकानंद ऑडिटोरियम, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी कैंपस, हजारीबाग में किया जा रहा है.

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, पूर्वी भारत के नेत्र सोसाइटी के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. एएसबी सहाय एवं रिम्स के डायरेक्टर डॉ. राजीव कुमार गुप्ता दीप प्रज्वलित कर कांफ्रेंस का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर लोकल आयोजन समिति के डॉ. पार्था मित्रा, डॉ. ललित जैन, डॉ. बीएन गुप्ता, डॉ. सुजोय सामंता, डॉ. तिर्थाजित मित्रा एवं झारखण्ड ओफ्थलमोलॉजिकल सोसाइटी की चेयरमैन साइंटिफिक कमिटी डॉ. भारती कश्यप, सचिव डॉ एसके मित्रा समेत कई डॉक्टर उपस्थित रहे. इस अवसर पर सम्मलेन की स्मारिका और जर्नल का विमोचन किया गया.

इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए वक्ताओं को हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा देकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी भारत के लगभग 200 से 250 नेत्र रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं . जिसमें बिहार बंगाल झारखंड उड़ीसा समेत पूर्वी भारत के सभी राज्य के नेत्र रोग विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं.

पूर्वी भारत के नेत्र सोसाइटी के नव नियुक्त अध्यक्ष नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव रंजन ने बताया कि यह आयोजन चिकित्सकों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. नेत्र लोग विशेषज्ञ चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इसका लाभ मरीज को मिलेगा .उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नेत्र रोग से जुड़े कई नए चिकित्सा प्रणाली भी ईजाद हो रहे हैं .देश दुनिया में नए इंस्ट्रूमेंट भी आ रहे है. इस आयोजन से नए चिकित्सकों को भी लाभ मिलेगा.

कांफ्रेंस के मुख्य संयोजक डॉ. सुजोय सामंता ने बताया की पूर्वी भारत के नेत्र चिकित्सकों के सम्मेलन का आयोजन करना बहुत गर्व की बात है. कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नेत्र रोगों की शुरुआती दौर में ही चिकित्सा हो जाय और इसके लिए मेडिकल और सर्जिकल ईलाज के क्षेत्र में आई नई तकनीकों से सभी नेत्र चिकित्कों को रूबरू करना है .

झारखण्ड नेत्र सोसाइटी की चेयरमैन साइंटिफिक कमिटी डॉ. भारती कश्यप ने बताया की पूर्वी भारत के नेत्र चिकित्सकों को इस सम्मेलन से युवा नेत्र चिकित्सकों को बहुत फायदा होगा . एक तरफ तो उनका ज्ञान वर्धन हुआ है दूसरा अलग – अलग कॉम्पिटिटिव सत्र में भाग लेने और अवार्ड जीतने का मौका भी उन्हें मिलेगा.

इस सम्मलेन के मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा की हजारीबाग में कार्यक्रम आयोजन करने का लाभ अंततः मरीज को मिलेगा. हजारीबाग हाल के दिनों मे
चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है .मेडिकल कॉलेज में भी मरीज का इलाज हो रहा है. इस आयोजन से डॉक्टर में भी उत्साह वर्धन होगा. उन्होंने जो नियुक्त अध्यक्ष पटना के प्रख्यात आंख रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव रंजन को शुभकामना दिया.

पूर्वी भारत के नेत्र सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन के पहले सत्र में डॉ. के. आर. दत्ता बेस्ट फ्री पेपर अवार्ड का आयोजन किया गया.दुसरे सत्र में डॉ. अजित सिन्हा बेस्ट फ्री पेपर अवार्ड फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का आयोजन किया गया. तीसरे सत्र में मोतियाबिंद सर्जरी पर गरमा-गरम बहस का आयोजन किया गया. चौथे सत्र में मिसलेनियस सेशन का आयोजन किया गया. पांचवें सत्र में डॉ. आर. सी. मेहेर इंट्रा म्यूरल ओरेशन का आयोजन किया गया.

Share with family and friends: