रांचीः ओरमांझी थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर लूट कांड का भंडाफोड़ करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 26 अक्टूबर को एक ट्रैक्टर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका उद्भेदन करते हुए लूट के ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कांड का उद्भेदन करते हुए कहा कि सुनील कुमार के द्वारा थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया कि सीमेंट और अन्य सामान की ढुलाई के लिए ट्रैक्टर को बुक किया गया था और जब ड्राइवर ट्रैक्टर पर सामान लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में गाड़ी बुक करने वालों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
इस मामले की सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया गया और छापेमारी के क्रम में ट्रैक्टर चालक सौरभ रजवार को रामगढ़ से बरामद किया गया। साथ ही 4 अपराधकर्मी रॉबिन एंथोनी, करण कुमार,रंथु उरांव और गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टः कमल कुमार

