40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

नीतीश कुमार साबित होंगे बेहतर पीएम

Patnaजदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने असंतोष के बारे मीडिया में चल रही सारे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि

वह कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ टूर पर थें,

लेकिन सोशल मीडिया से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहा था.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा जरुरी था बिहार में बदलाव

बिहार में गठबंधन में बदलाव बेहद जरुरी था.

यही कारण था कि मैं सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण में मौजूद था.

लेकिन मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दिन मैं टूर पर था,

इस कारण से शामिल नहीं हो सका.

पहले से तय था पारिवारिक टूरउपेन्द्र कुशवाहा

मेरा यह टूर मंत्रिमंडल विस्तार से 20 दिन पहले ही तय हो चुका था.

सार्वजनिक जीवन के साथ कुछ समय पारिवारिक जीवन के लिए भी होता है.

मंत्री बनना की मेरी कोई ख्वाहिश नहीं है.

मेरा दायित्व पार्टी संगठन का विस्तार करना है.

मंत्री पद की लालसा होती तो से इस्तीफा क्यों देता?

उन्होंने कहा कि मंत्री बनने की इतनी चाहत होती,

तब मैं केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों देता?  

तब किसी ने मेरे इस्तीफे की मांग तो नहीं की थी.

मैं खुद अपना इस्तीफा दिया था.

जब जेडीयू में रालोसपा का विलय किया कर  रहा था,

तब भी कोई सौदेबाजी नहीं की थी.

मेरा लक्ष्य जदयू को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने की है. यह मेरा ट्रैक रिकार्ड रहा है कि

कभी भी मंत्री पद के लिए नाराज नहीं हुआ,

कभी मंत्री पद की लालसा नहीं पाली.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा लक्ष्य व्यापक है

हमारा लक्ष्य व्यापक है, विचारधारा की लड़ाई लड़नी है,

विचारधारा के संकट से समाज को बचाना है.

2024 में इसकी लड़ाई होनी है.

उन्होने ने जदूय विधायक बीमा भारती  के सवाल पर कहा कि

उन्हे इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए थें.

नीतीश कुमार साबित होंगे बेहतर पीएम

बीमा भारती को सीएम के बयान को समक्षना चाहिए.

उन्होंने ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि

नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार होने जा रहे हैं,

लेकिन यह एक सच्चाई है कि वह एक बेहतर प्रधानमंत्री होंगे.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles