स्कूली छात्रा के अपहरण पर आक्रोशित आदिवासी छात्र संघ ने किया सड़क जाम

सिमडेगा: पिछले 4 अगस्त को जिले के सामटोली में स्कूली छात्रा रेखा कुमारी को अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इस मामले को लेकर परिवार वालों ने सिमडेगा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इधर 5 दिन बीत जाने के बाद रेखा कुमारी का किसी प्रकार का कोई भी पता नहीं चल पाने के कारण आदिवासी छात्र संघ एवं अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के द्वारा सिमडेगा झूलन सिंह चौक मेन सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करते हुए रेखा कुमारी के पता लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई गई.

छात्राओं के अपहरण के बढ़ रहे मामले

मौके पर आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष रोशन डुंगडुंग ने कहा कि दिन प्रतिदिन जिले में आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. पिछले दिनों एक आदिवासी बेटी की हत्या हो गई थी. वहीं दूसरी ओर एक छात्रा जो अपने घर से सिमडेगा हॅास्टल के लिए आ रही थी. उसी क्रम में आटो चालक ने उसका अपहरण करने की कोशिश की थी. लेकिन छात्रा ने आटो से कूद कर अपनी जान बचाई थी. वहीं हाल में रेखा कुमारी को 4 अगस्त को अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया. लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कुछ पता नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं किया गया तो आदिवासी छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगी.

छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपने की मांग

वहीं अनुसूचित समाज के नेता राम नायक ने कहा कि हमारे समाज की बेटी 4 अगस्त से गायब है. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसी स्थिति में सभी लोग चिंतित हैं कि आखिर बहन रेखा कुमारी कहां गई. प्रशासन से मांग करते हैं कि समय रहते बहन रेखा कुमारी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा जाए. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और काफी देर तक आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

 

 

Share with family and friends: