किसानों के लिए आफत बना पैक्स

Nalanda- जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत आ रही है. किसानों का कहना है कि धान की खरीद पैक्स गोदाम पर नहीं कर किसानों को धान राइस मील पर पहुंचाने को कहा जा रहा है.

राइस मील में धान में नमी के नाम पर मनमानी कटौती की जाती है. इधर धान को राइस मिल तक ले जाने के लिये वाहन का भाड़ा भी किसान के जेब से ही जा रहा है. इसके साथ ही पैक्स अध्यक्ष भी प्रति क्विंटल 5 किलोग्राम की कटौती कर रहे हैं. इसके कारण किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही साथ किसानों के नाम पर पैक्स अध्यक्ष खुले बाजार से धान की खरीदारी कर राइस मिल पहुंचा रहे हैं. इस प्रकार वास्तिवक किसानों से धान की खरीद नहीं हो पा रही है.

रजनीश नालंदा

भीषण कटाव से किसानों की लहलहाती फसल गंगा में हो रही विलीन, गांव पर भी मंडराने लगा खतरा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 18 =