Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Pahalgam Attack: बिहार पुलिस भी है अलर्ट पर, पटना में दिखे दो संदिग्ध युवक तो…

पटना: पहलगाम आतंकी हमला के बाद पूरे देश में पुलिस बल अलर्ट पर है तभी तो राजधानी पटना में पुलिस ने अचानक शुक्रवार की देर रात दो युवकों की काफी खोजबीन की और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद बांड भरवा कर फिर उन्हें छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बीती शाम दो युवक राजधानी पटना में घूम रहे थे और उन्होंने डाकबंगला चौराहा के समीप कुछ फोटो भी खींचा था।

इसके बाद अचानक वे वहां से कहीं चले गए। इस बीच कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पहलगाम आतंकी हमला के बाद आतंकियों के जारी स्केच से मिलता जुलता चेहरा वाले दो युवक राजधानी पटना में घूम रहे हैं। Pahalgam Attack Pahalgam Attack 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो गई और जुट गई दोनों युवकों की तलाश में। पुलिस ने घंटों मगजमारी और आसपास के सीसीटीवी को खंगालने के बाद फ्रेजर रोड स्थित एक होटल गली में दोनों युवको को पकड़ लिया। पुलिस उन्हें अपने साथ कोतवाली थाना ले आई और पूछताछ में जुट गई। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे दरभंगा के रहने वाले हैं और कपडा का व्यवसाय करते हैं। वे अपने कारोबार के सिलसिले में पटना आये हैं। कोतवाली थाना की पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर जांच करवाई और करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद दोनों युवकों को बांड भरवा कर छोड़ दिया। Pahalgam Attack Pahalgam Attack Pahalgam Attack

यह भी पढ़ें – राजधानी Patna में चलती कार में लगी आग, कार सवार…

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक डाकबंगला चौराहा के समीप एक बाइक के साथ फोटो खींच रहे थे। उनका चेहरा पहलगाम आतंकी हमला में शामिल संदिग्ध आतंकियों से मिलता जुलता चेहरा था जिसकी वजह से लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि पुलिस ने उन्हें करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। युवकों ने बताया कि वे पहली बार पटना आये थे और उन्हें पता नहीं चल रहा था कि वे कहां हैं और किधर जाना है तो वे अपने एक दोस्त को फोटो खींच कर भेज रहे थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  60 सीट के साथ ही Deputy CM पद भी चाहते हैं मुकेश सहनी, रोहतास में कहा…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe