Highlights
Desk. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरे के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अर्दला डैम के बैकवाटर में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 लड़कियां शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना पंधाना ब्लॉक के अर्दला गांव में शाम करीब 6 बजे की है, जब बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम के बैकवाटर पर पहुंचे थे। लगभग 30 से अधिक लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर विसर्जन के लिए निकले थे। डैम के बीचोबीच बनी कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही रुकी, सड़क धंस गई और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार सभी लोग पानी में डूब गए।
घटना से मचा कोहराम
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे चिल्लाने लगे, कुछ युवकों ने पानी में छलांग लगाकर लोगों को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 11 शव पानी से निकाले जा चुके हैं, लेकिन कई लोग अभी भी लापता हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, सहायता राशि का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।”